मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फरीदाबाद के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी

10:30 AM Feb 20, 2024 IST
फरीदाबाद में सोमवार को राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बहुमंजिला इमारत का शुभारंभ करते केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा। साथ हैं भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा। -निस

बल्लभगढ़, 19 फरवरी (निस)
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश सरकार ने विकास कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि शिक्षा विकास की धुरी होती है।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बहुमंजिला इमारत के उद्घाटन अवसर पर आमजन को संबोधित कर रहे थे। यह भव्य आधुनिक तकनीकी से बनाया भवन पर करीब 7 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। कन्या स्कूल की 4 मंजिल इस स्कूल की इमारत में हर मंजिल पर बेटियों को वाटर कूलर का आरओ का पानी मिलेगा। वहीं बेटियों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए सुसज्जित डीलक्स 7 लैबे और एक लाइब्रेरी बनाई गई है। गुर्जर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद जताते हुए स्थानीय विधायक और परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा को भी स्कूल के नए भवन की बधाई दी। वहीं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा हरियाणा में सबसे ज्यादा बेटियों को शिक्षा देने वाला यह बल्लभगढ़ में यह प्रदेश का पहला गर्ल स्कूल है। इस स्कूल में कक्षा पहली से करीब 4000 बेटियां शिक्षा ले रही है। आज से यह स्कूल की इमारत बेटियों को समर्पित है।
शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने इसके निर्माण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का भी आभार जताया है। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया, कैलाश बंसल, भगवान दास गोयल, लखन बेनीवाल, प्रताप भाटी, महेश गोयल, कैलाश वशिष्ठ, भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, अनुराग गर्ग, गजेंद्र वैष्णव, प्रेम खट्टर, दयाचंद यादव, हर प्रसाद गौड़, पारस जैन, बृजलाल शर्मा, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, संजीव बंैसला, बिट्टू पंजाबी सहित कई गणमान्य शिक्षाविद् स्कूल स्टाफ व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement

शहीद भगत सिंह होगा सेक्टर-23 के काॅलेज का नाम

हरियाणा के उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस अवसर पर की घोषणा की है कि बल्लभगढ़ विधानसभा के सेक्टर 23 में बनाए जाने वाले को ऐड कॉलेज का नाम शहीद भगत सिंह के नाम होगा। वहीं फतेहपुर बिल्लौच सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के नाम रखवाने की भी घोषणा की है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने 11 लाख रुपए और सम्मान पत्र देकर समय से पहले स्कूल भवन बनाने पर ठेकेदार अनिल कुमार को सम्मानित भी किया।

Advertisement
Advertisement