For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रईसी के हेलीकॉप्टर पर हमले का संकेत नहीं : ईरानी सेना

08:45 AM May 25, 2024 IST
रईसी के हेलीकॉप्टर पर हमले का संकेत नहीं   ईरानी सेना
Advertisement

तेहरान, 24 मई (एजेंसी)
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे उसमें दुर्घटनाग्रस्त होते ही आग लग गई थी और इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि उस पर कोई हमला किया गया था। रविवार को हुई दुर्घटना में रईसी के अलावा देश के विदेश मंत्री और छह अन्य लोगों की मौत हो गई थी। दुर्घटना की जांच कर रहे सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ का बयान बृस्पतिवार देर रात सरकारी टेलीविजन चैनल पर पढ़ा गया।
जनरल स्टाफ के बयान में कहा गया है कि दुर्घटना से पहले नियंत्रण टॉवर और हेलीकॉप्टर के चालक दल के बीच स्थापित हुए संचार में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बयान में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर पर हमला होने का कोई संकेत नहीं मिला है और इसके मार्ग में भी कोई बदलाव नहीं हुआ था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×