कोई शास्त्र पूजा-पाठ नहीं, जीने की कला सिखाता है : जया किशोरी
पंचकूला, 25 नवंबर (हप्र)
माता मनसा देवी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार को हुआ। ट्रस्ट के चेयरमैन संदीप गुप्ता, प्रधान सचिन गोयल और महासचिव रमन सिंगला सहित अन्य पदाधिकारियों ने विधिवत पूजन किया। इसके बाद विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी ने कहा, "धर्म से जुड़ने का मतलब सब कुछ त्यागना नहीं है, बल्कि यह हर कार्य को ध्यानपूर्वक और सही तरीके से करना है।" उन्होंने कहा कि शास्त्र पूजा-पाठ की बजाय, जीवन जीने की कला सिखाते हैं।
जया किशोरी ने अपने प्रवचन में बताया कि भक्ति सिर्फ भजन-कीर्तन करने से नहीं होती, बल्कि इसके लिए गहरी साधना और सही संगत की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, ‘अच्छी संगत से व्यक्ति का व्यवहार सुधरता है, जबकि बुरी संगत का असर धीरे-धीरे दिखता है।’ उन्होंने यह भी बताया कि भगवान सत्य हैं, और समय के साथ बदलने वाली चीजों को धोखा मानना चाहिए। जया किशोरी ने यह भी स्पष्ट किया कि "सत्य कभी नहीं बदलता।’ उनका कहना था, ‘हम और आप यहां नहीं थे, तब भी ईश्वर थे और जब हम जाएंगे, तब भी वही ईश्वर यहीं रहेंगे।’ उन्होंने कहा कि जो चीज बदलती नहीं, वही सत्य है और वही भगवान हैं। इस अवसर पर चेयरमैन संदीप गुप्ता, प्रधान सचिन गोयल, महासचिव रमन सिंगला, वाइस चेयरमैन हरीश गर्ग, वरिष्ठ उपप्रधान विवेक गुप्ता, उपप्रधान योगेश मित्तल, संयुक्त सचिव तरुण गर्ग, कानूनी सलाहकार संदीप गोयल, सचिव राजीव गुप्ता, वित्त सचिव अजय बंसल, मीडिया सलाहकार कुलदीप गुप्ता, ट्रस्टी आशीष मित्तल, अजय गर्ग, आशीष गुप्ता, दिनेश आनंद, जगमोहन गर्ग, जनिश मित्तल, कपीश गोयल, एलएन माहेश्वरी मौजूद थे।