For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक आयोजन नहीं

06:17 AM Sep 09, 2021 IST
दिल्ली में गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक आयोजन नहीं
Advertisement

नयी दिल्ली/ मुंबई (एजेंसी) :

Advertisement

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में गणेश चतुर्थी पर किसी सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगा दी है। एक बयान के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिए उपायुक्त यह सुनिश्चित करेंगे कि भगवान गणेश की प्रतिमाएं टेंट और पंडाल में स्थापित नहीं की जाएं। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी धार्मिक अथवा सार्वजनिक स्थल पर लोगों की भीड़ जमा नहीं हो। जुलूस निकालने की भी मंजूरी नहीं दी जाएगी।

मुंबई में सिर्फ ऑनलाइन दर्शन : महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कहा कि कोविड के चलते, गणेशोत्सव के दौरान पंडाल में जाने की अनुमति नहीं होगी, पंडाल से केवल ऑनलाइन दर्शन किये जा सकेंगे। पहले गृह विभाग ने कहा था कि उत्सव के दौरान सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए, लेकिन अब नए परिपत्र में कहा गया है कि गणेश पंडालों में जाने की अनुमति नहीं होगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement