क्रॉस वोटिंग की कोई संभावना नहीं : सुक्खू
शिमला, 22 फरवरी (हप्र)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की कोई संभावना नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो विधायक वोट नहीं दिखाएगा उसे पार्टी का पोलिंग एजेंट इनवेलिड करार दे देगा, ऐसे में विधायक दल की बैठक में विधायकों के साथ पूरी प्रक्रिया पर चर्चा की गई है। उन्होंने दावा किया कि किसी भी तरह से क्रॉस वोटिंग नहीं होगी। शिमला में कांग्रेस विधायक दल कक बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने हर्ष महाजन को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है, जिनका स्वागत है। सीएम ने कहा कि हमें पता है कि हर्ष महाजन अब भाजपा में चले गए हैं, वे सोचते होंगे कि कांग्रेस में उनके दोस्त हैं तो दोस्त सभी जगह होते हैं, मगर राजनीति में पार्टी सर्वोपरि है।
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर पूछे सवाल पर सीएम ने कहा कि यह भाजपा व हर्ष महाजन को भी पता होना चाहिए कि अब चुनाव का पैटर्न बदल चुका है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार अब वोट करने से पहले दिखाना पड़ता है। अब क्राॅस वोटिंग नहीं हो सकती। सीएम ने कहा कि सभी विधायकों को चुनाव आयोग द्वारा राज्यसभा चुनाव को लेकर दी गई गाइडलाइन के बारे में बताया गया, उसके तहत क्या कुछ करना है इसके बारे में विधायकों को पूरी जानकारी दी गई है।
निर्दलीय भी कांग्रेस के साथ
इससे पहले विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। यह बैठक मुख्यमंत्री सुक्खू की अध्यक्षता में हुई। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल थे। दोपहर में भोजनावकाश के दौरान हुई इस बैठक में तीन निर्दलीय होशियार सिंह, आशीष शर्मा और केएल ठाकुर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने इन तीनों आजाद उम्मीदवारों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायकों का पूरा समर्थन हमारे प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी के साथ है।
बैठक से विधायक राजेंद्र राणा रहे गैर-हाजिर
विधायक दल की बैठक में विधायक राजेन्द्र राणा नहीं थे। इस पर मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि वह सुबह ही उनके साथ बात करके गए हैं, उनका पूरा समर्थन पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र राणा अपने बेटे की सालगिरह के कार्यक्रम में गए हैं जिनके साथ पूरी बात हो चुकी है।