लाडवा का कोई खिलाड़ी आर्थिक रूप से नहीं पिछड़ेगा : विक्रमजीत सिंह चीमा
बाबैन, 15 मई (निस)
ब्लॉक समिति पिपली के चेयरमैन एवं पूर्व सरपंच समाजसेवी विक्रमजीत सिंह चीमा मसाना ने कहा है कि लाडवा विधानसभा क्षेत्र का कोई भी खिलाड़ी आर्थिक रूप से नहीं पिछड़ेगा। इसी संकल्प के साथ वह गांव-गांव जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें खेलों का सम्मान देकर उनका सम्मान कर रहे हैं। विक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा कि इस क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन सरकार की अनदेखी व प्रशासन की अपेक्षा के कारण यहां के खिलाड़ी आगे नहीं आ पा रहे हैं। उन्हें सुविधाएं नहींं मिल रही, यहां तक कि उन्हें स्वयं खर्चा करना पड़ रहा है। जिस कारण कईं खिलाड़ियों की प्रतिभा दम तोड़ रही है। ब्लॉक समिति पिपली के चेयरमैन एवं पूर्व सरपंच समाजसेवी विक्रमजीत सिंह चीमा मसाना बाबैन में युवाओं के समक्ष बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज का युवा अपनी पढ़ाई और करियर तक ही सीमित हो गया है। उसका देश और समाज की तरफ कोई रुझान नहीं है। यहां तक कि वह देश को चलाने वाले नेताओं को चुनने के लिए होने वाले मतदान से भी परहेज करता है।