मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रक्त की कमी के कारण किसी व्यक्ति की मौत न हो : रेडक्रॉस महासचिव

10:26 AM Nov 25, 2024 IST
कैथल में एक रक्तदाता को बैज लगाते डाॅ. मुकेश अग्रवाल। -हप्र

कैथल, 24 नवंबर (हप्र)
मानवता की सेवा को ही भगवान की सच्ची पूजा माना जाता है, इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। लोगों में मानवता की सेवा की भावना को जाग्रत करने वाले सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा संत दर्शन सिंह महाराज के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर कैथल के कृपाल आश्रम में 24वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सिविल सर्जन डॉ. रेणु चावला और हरियाणा रेडक्रॉस के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा जाता है। रक्तदान करके हम किसी इंसान को जीवन दान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा रेडक्रॉस ने पूरे देश में रक्तदान को लेकर पहला स्थान प्राप्त कर के गोल्ड मेडल हासिल किया है। कृपाल आश्रम के श्रद्धालु बहादुरचंद मदान, रूप लाल गंभीर, राम मदान, आत्म गुलाटी, गुलशन नंदा, डॉ. जीएल चावला, नन्द लाल, चुन्नी लाल, सुभाष चुग, बीडी चावला ने कहा कि उन्हें गुरु महाराज मानवता की सेवा करने की शिक्षा देते हैं और रक्तदान से बड़ी मानवता की कोई सेवा नहीं है।

Advertisement

Advertisement