कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नहीं रहेगा, सर्दियों में डिपो सुबह शाम खुलेंगे
चंडीगढ़, 11 दिसंबर (ट्रिन्यू)
प्रदेश सरकार गरीब नागरिकों को समय पर राशन उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार गरीबों की हितैषी है और इस दिशा में बड़े कदम उठा रही है।
राज्य मंत्री नागर ने बताया कि सरकार ने डिपो धारकों के कमीशन के लिए 90 करोड़ रुपये पहले ही स्वीकृत कर दिए हैं। यह राशि जल्द ही सभी डिपो संचालकों को वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार डिपो संचालकों की समस्याओं को समझती है और उनके कमीशन के मामले में कोई देरी नहीं की जाएगी। राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगर किसी डिपो धारक के खिलाफ शिकायत मिलती है, तो उसका लाइसेंस तुरंत रद्द किया जाए। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि गरीबों को उनके हक का राशन बिना किसी रुकावट के मिले। मंत्री ने कहा कि राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है। हरियाणा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करीब 32 लाख परिवारों को राशन वितरण किया जा रहा है।
पारदर्शी राशन वितरण पर जोर
कैमरे लगाए जाएंगे : डिपो के भीतर कैमरे लगवाने की योजना है ताकि राशन वितरण प्रक्रिया पर नजर रखी जा सके।
मुनादी की व्यवस्था : राशन वितरण की सूचना गांवों और शहरों में मुनादी के माध्यम से दी जाएगी।
औचक निरीक्षण : दिसंबर से राज्य मंत्री खुद राशन डिपो का औचक निरीक्षण करेंगे, यह सुनिश्चित करने के लिए कि व्यवस्था दुरुस्त है।
ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए राशन डिपो सुबह और शाम, दोनों समय खुलेंगे। इस बदलाव से लोगों को सहूलियत होगी।