मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मजिस्ट्रेटी जांच में 11 मौतों का कोई जिम्मेदार नहीं !

07:53 AM Jul 05, 2023 IST
वीरेंद्र प्रमोद/निस
लुधियाना, 4 जुलाई
गियासपुरा में 30 अप्रैल को हुई गैस त्रासदी में 3 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत के मामले में की गई मजिस्ट्रेट जांच में किसी को भी दोषी नहीं ठहराया गया। लुधियाना पश्चिम के एसडीएम हरजिंदर सिंह द्वारा फैक्ट फाइनडिंग कमेटी को सौंपी गई रिपोर्ट में घटना के लिए सीधे तौर पर किसी को जिम्मेदार नहीं माना गया है। पत्रकारों से बातचीत में एसडीएम हरजिंदर सिंह ने बताया कि विभिन्न विभागों सहित कोई भी सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि इसके लिए विभिन्न एजेंसियों द्वारा गहन जांच, विश्लेषण की जरूरत है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि नगर निगम लुधियाना ने अपने बयान में कहा है कि घटना के समय सीवर में कोई रुकावट नहीं थी और पीपीसीबी ने उस दिन किसी भी केमिकल डिस्चार्ज से इनकार किया है, क्योंकि उस दिन घटनास्थल के निकटवर्ती सभी कारखाने बंद थे ।
यह भी पता चला है कि रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि गोयल करियाना स्टोर द्वारा किया गया सीवर कनेक्शन अवैज्ञानिक था, जो हाइड्रोजन सल्फाइड के रिवर्स वेंटिलेशन का कारण बन सकता था। उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन मरने वालों में उक्त स्टोर का मालिक, उसकी पत्नी और मां भी शामिल थीं।
    तालमेल की कमी
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मौतें केवल एक छोटे से क्षेत्र में केंद्रित थीं, पूरे इलाके में नहीं। एसडीएम ने कहा कि विभिन्न विभागों की कारगुजारी में आपसी तालमेल की कमी और संयुक्त टीम कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाने की जरूरत है। हरजिंदर ने बताया कि रिपोर्ट पिछले शुक्रवार को लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक को सौंप दी गई थी ।
Advertisement
Advertisement
Tags :
जिम्मेदारमजिस्ट्रेटीमौतों