कोई भी जरूरतमंद उपचार से न रहे वंचित : कोविंद
सोनीपत, 15 अक्तूबर (हप्र)
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को टीडीआई सिटी कुंडली के एल-ब्लॉक में ‘नो प्रोफिट नो लोस’ के मूलमंत्र के साथ स्थापित किये जा रहे समर्पण हार्ट एंड कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी और इस सामाजिक सेवा से भरपूर प्रयास के लिए बधाई दी। उन्होंने संस्थापकों का आह्वान किया कि वे अस्पताल में ऐसी सुविधा बनायें कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति पैसों के अभाव उपचार से वंचित न रहे।
पूर्व राष्ट्रपति ने संस्कृत के श्लोकों के साथ स्वास्थ्य के महत्व से अवगत करवाते हुए कहा कि निरोगी होना परम सौभाग्य की बात है। जीवन में सफलता के लिए अच्छा स्वास्थ्य बेहद जरूरी है। हमारी परंपराओं का भी मूलमंत्र है कि अपने नहीं बल्कि पूरे विश्व के कल्याण की कामना करो। उन्होंने कहा कि जन-जन तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार निभाती है, जिसमें सामाजिक संस्थाओं, औद्योगिक इकाइयों व समाज को भी सहयोग देना चाहिए। समर्पण संस्था ने इस दिशा में अपने उत्तरदायित्वों की अनुकरणीय पूर्ति की है, जिसके तहत रक्तदान शिविर, कोरोना काल में लोगों को भोजन व ऑक्सीजन सिलेंडरों की मदद, मेडिसिन बैंक आदि का संचालन भी शामिल है।
पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने चिंता जताई कि प्रति वर्ष कैंसर व हृदय रोग से लाखों लोग ग्रसित हो रहे हैं, जिससे बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। उचित प्राथमिक उपचार से ऐसे रोगियों के प्राणों की रक्षा की जा सकती है। यह अस्पताल भी नि:शुल्क एवं रियायती दरों पर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि जीवनघातक रोगों के पीड़ितों के लिए अस्पताल केवल ईंटों से बनी इमारत नहीं, अपितु आशा की किरण के रूप में स्थापित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें लग्जरी लाइफ स्टाइल को त्यागना होगा, अन्यथा अस्पताल पहुंच जाएंगे। स्वास्थ्य सतत यात्रा है। इस दिशा में हमें आगे बढ़ना होगा।
50 बिस्तरों से होगी शुरुआत
आयोजकों ने पूर्व राष्ट्रपति को जानकारी दी कि अस्पताल की शुरुआत 50 बिस्तरों की सुविधा से की जाएगी, जिसे निकट भविष्य में 500 बिस्तरों की सुविधा वाले अस्पताल में तब्दील किया जाएगा। पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की धर्मपत्नी सविता कोविंद, विधायक मोहनलाल, एसडीएम अमित कुमार समेत कई प्रबुद्ध लोग इस अवसर पर मौजूद रहेे।