‘मनमाेहन सिंह पर काेई नहीं उठा पाया सवाल’
असंध (निस)
स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमाेहन सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयाेजन किया गया, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित अन्य लाेगाें ने भाग लिया। इस दाैरान पूर्व विधायक शमशेर सिंह गाेगी सहित अन्य लाेगाें ने पू्र्व प्रधानमंत्री मनमाेहन सिंह की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दाैरान पूर्व विधायक शमशेर सिंह गाेगी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमाेहन सिंह एक गरीब घर में पैदा हुए और इतने बड़े पदाें पर रहे, लेकिन उन्हाेंने कभी यह नहीं कहा कि वह खुद फुटपाथ की लाइटाें के नीचे पढ़े। मनमाेहन सिंह ने राइट टू इनफाेर्मेशन, राइट टू एजुकेशन और राइट टू फूड दिया। लेकिन आज तक उन पर काेई सवाल नहीं उठा सका। आज सभी ईमानदार और काबिल प्रधानमंंत्री मनमाेहन सिंह काे श्रद्धाजंलि देने के लिए एकित्रत हुए हैं। इस दाैरान सुरजीत राणा, जितेंद्र चाैपड़ा, ऋषिपाल दुपेड़ी, सतबीर कामरेड़, मुनीष सिंगला, राजिंद्र राॅक्की मट्टू सहित अन्य माैजूद रहे।