मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दारुल उलूम में इस साल भी नये दाखिले नहीं

01:24 PM Aug 23, 2021 IST

सहारनपुर, 22 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में स्थित इस्लामी शिक्षण संस्थान दारूल उलूम में इस साल भी कोरोना वायरस की वजह से नये दाखिले नहीं होंगे और सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही विभिन्न कक्षाओं की पढ़ाई शुरू होगी। दारूल उलूम के मोहतमिम (प्रधानाचार्य) मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने बताया कि संस्थान में नये दाखिले नहीं होंगे, लेकिन मौलवियत की पांचवीं, छठी और सातवीं कक्षा के पुराने छात्र 31 अगस्त तक अगली कक्षा में अपने दाखिले की कार्यवाही पूरी कर लें ताकि एक सितंबर से शिक्षण कार्य शुरू किया जा सके। प्रदेश सरकार ने नौवीं से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोल दिए हैं, जबकि छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए 23 अगस्त से और पहली से लेकर पांचवीं कक्षा तक के लिए विद्यालय एक सितंबर से खोलने का आदेश जारी किया है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
दाखिलेदारुल