झूठ की जितनी भी परतें चढ़ा ली जाएं एक दिन सामने जरूर आता है सच
अंबाला शहर, 8 दिसंबर (हप्र)
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शनिवार रात अम्बाला शहर के गेलेक्सी सिनेमा हॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी और इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा यह फिल्म बहुत कुछ कहती है।
सबसे पहले 1947 में धर्म के आधार पर जो देश का आधा अधूरा बंटवारा हुआ वह आज भी कहीं न कहीं जिन्न बनकर कभी गोधरा, कभी बांग्लादेश में या कहीं और वो सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि सच पर झूठ की जितनी भी परतें चढ़ा ली जाएं पर एक दिन सच सामने जरूर आता है। तीसरी बात जो सबके लिए सबक है और वह यह है कि देश के प्रजातंत्र के जो 4 प्रहरी है, जिनके ऊपर दायित्व है सच को सामने लाने का, उनको अपने-अपने रोल पर पुन: ध्यान देना चाहिए और अपने दायित्व को पूरी तरह से निभाते हुए सच जितनी जल्दी हो सके वो सामने लाने चाहिए। इससे पहले फिल्म देखने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज सिनेमा हाल में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शाम को पहुंचे और फिल्म देखने के लिए हॉल की बुकिंग कराई गई थी।
मंत्री अनिल विज ने कार्यकर्ताओं के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को पूरा देखा और फिल्म की प्रशंसा की। इससे पहले सिनेमा हॉल में पहुंचे मंत्री अनिल विज का एसडीएम दर्शन कुमार व मॉल के प्रबंधक राहुल ने पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।