For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

तालिबान को मान्यता देने की जल्दबाजी नहीं : अमेरिका

11:38 AM Sep 03, 2021 IST
तालिबान को मान्यता देने की जल्दबाजी नहीं   अमेरिका
Advertisement

वाशिंगटन (एजेंसी) :

व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका या अन्य किसी देश को तालिबान को मान्यता देने की कोई जल्दबाजी नहीं है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने प्रेस से कहा, ‘अमेरिका या अन्य किसी देश, जिससे हमने बात की है उसे तालिबान को मान्यता देने की कोई जल्दबाजी नहीं है। यह तालिबान के व्यवहार और इस बात पर निर्भर करता है कि वह वैश्विक समुदाय की उम्मीदों पर खरा उतरता है या नहीं।’ वहीं, एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में विदेशी मामलों की अवर सचिव विक्टोरिया जे. नुलैंड ने कहा, ‘हम उन सभी स्तर पर बातचीत जारी रखेंगे जो, हमारे साथ-साथ हमारे सहयोगियों एवं भागीदारों के हित में है।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×