किसी सरकार ने नूंह की तरफ नहीं दिया ध्यान : तंवर
गुरुग्राम, 20 जून (हप्र)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने मंगलवार को नूंह के फिरोजपुरझिरका और पुन्हाना में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। यहां पहुंचने पर जिलाध्यक्ष नूंह हाजी साहब खान पटवारी ने डॉ. अशोक तंवर का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर तंवर ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए, कितनी पार्टियां आईं और गईं, लेकिन नूंह हमेशा से पिछड़ा रहा। नूंह की तरफ किसी भी पार्टी ने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आज भी नूंह के लोग केमिकल युक्त पानी पीने को मजबूर हैं, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। नूंह के लोगों को हमेशा मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर गुरुग्राम की तर्ज पर नूंह में विकास कार्य करवाए जाएंगे। नूंह के लोगों के लिए अच्छे स्कूल, अस्पताल व सड़कें और गलियां बनवाई जाएंगी। ताकि नूंह के लोगों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य मिल सके। नूंह के लोगों को हर मुलभूत सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही ब्लॉक स्तर के संगठन का ऐलान किया जाएगा। उसके बाद कार्यकर्ता गांव स्तर के संगठन की तैयारियों में जुट जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2024 में ‘आप’ जनहित के मुद्दों की लड़ाई लड़ेगी। किसान, मजदूर और आम जनता की मूलभूत सुविधाओं को लेकर ‘आप’ चुनाव मैदान में उतरेगी।