दिल्ली में मालवाहक वाहनों की 2 दिन नो एंट्री
सोनीपत, 8 सितंबर (हप्र)
दिल्ली में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सोनीपत पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस द्वारा गन्नौर से लेकर कुंडली बॉर्डर व खरखौदा क्षेत्र तक करीब 10 नाके लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। भारी वाहनों को केजीपी-केएमपी, एनएच-334बी व बहादुरगढ़ स्टेट हाईवे से गुजारा जा रहा है। अब 10 सितंबर की रात 12 बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों, मध्यम व हलके मालवाहक वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा। दूध, सब्जियां, फल व चिकित्सा आपूर्ति के वाहनों को अनुमति पत्र देखकर ही प्रवेश दिया जा रहा है।
भारी वाहनों के लिए गन्नौर मंडी व राई स्थित एजुकेशन सिटी में पार्किंग की व्यवस्था है, लेकिन वहां कोई वाहन खड़ा नहीं है। कारण दिल्ली व हरियाणा पुलिस के पहले से किएजा रहे प्रचार के चलते दिल्ली के लिए वाहन नहीं पहुंचे। उधर, पुलिस ने शुक्रवार को बीसवां मील तक पहुंचे भारी वाहनों को रोककर उन्हें कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे व कुंडली-गाजियाबाद-पलवल पेरिफेरल-वे के माध्यम से रवाना किया। सोनीपत ट्रक यूनियन के प्रवक्ता ने बताया कि पहले ही पता लगने के बाद दिल्ली की बुकिंग नहीं ली गई थी। अन्य प्रदेशों से आने वाले वाहन भी केजीपी-केएमपी से निकाल दिए गए।
पुलिस ने जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर पहले ही तैयारी कर रखी है। सुरक्षा के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को चौकस रखा गया है। हर वाहन को जांच के बाद दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है। भारी वाहनों को पहले ही रोका जा रहा है। अनुमति प्राप्त खाद्य पदार्थ लेकर आए वाहनों को ही दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है।
-रमेश कुमार, एसीपी ट्रैफिक, सोनीपत