मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रतिया पंचायत समिति अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रद्द

05:40 AM Jan 11, 2025 IST

फतेहाबाद, 10 जनवरी (हप्र)
जिले की भट्टू ब्लॉक समिति की तरह रतिया ब्लॉक समिति अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव भी रद्द हो गया। इससे कांग्रेस समर्थक पंचायत समिति अध्यक्ष केवल कृष्ण मेहता की कुर्सी बच गई। उनके खिलाफ लाए गए अविश्वस प्रस्ताव पर शुक्रवार को मतदान होना था। लेकिन बैठक में तय समय में विरोधी गुट के 12 सदस्य ही पहुंचे, जबकि रतिया के विधायक जरनैल सिंह के साथ अध्यक्ष केवल मेहता अकेले आए थे। बैठक के लिए जरूरी दो तिहाई सदस्य न पहुंचने पर एडीसी राहुल मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव रद्द होने की घोषणा कर दी।
गौरतलब हैं कि अविश्वास प्रस्ताव पर दो बार बैठक स्थगित किए जाने के बाद रतिया पंचायत समिति अध्यक्ष ने भी हाइकोर्ट की शरण ली थी। जिस पर अविश्वास प्रस्ताव पर 10 जनवरी की तिथि निश्चित की गई थी।
प्रशासन ने इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव पर 4 दिसंबर व 3 जनवरी को बुलाई बैठक विभिन्न कारणों से स्थगित कर चुका है।
गौरतलब है कि रतिया पंचायत समिति में कुल 22 सदस्य है। अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को पास करवाने के लिए दो तिहाई यानि 15 सदस्यों का अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवाना जरूरी था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, जिस कारण अविश्वास प्रस्ताव रद्द हो गया।

Advertisement

समय सीमा खत्म होने के बाद पहुंचे 2 और सदस्य

रतिया पंचायत समिति अध्यक्ष के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में उनके खिलाफ 12 सदस्य शामिल हुए जबकि दो सदस्य बैठक का समय बीतने के बाद पहुंचे। भाजपा नेताओं ने अध्यक्ष के खिलाफ पहुंचे 14 सदस्यों की फोटो जारी की जबकि अविश्वास प्रस्ताव पास करवाने के लिए 15 सदस्यों की जरूरत थी।

Advertisement
Advertisement