भट्टू पंचायत समिति चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा
मदन लाल गर्ग/हप्र
फ़तेहाबाद, 31 दिसंबर
मंगलवार को कांग्रेस समर्थित भट्टू कलां पंचायत समिति चेयरपर्सन ज्योति लूना के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया और उनकी कुर्सी बच गई।
दो बार मीटिंग रद्द होने के बाद आज आखिरकार अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लघु सचिवालय फतेहाबाद में एडीसी राहुल मोदी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया, लेकिन मीटिंग में चेयरपर्सन ज्योति लूना के अलावा कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा। प्रशासन के तीन बार अनाउंसमेंट के बाद भी कोई सदस्य जब मीटिंग में नहीं आया तो अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। मीटिंग के बाद ज्योति लूना ने कहा कि आज सच्चाई की जीत हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि वाइस चेयरमैन बंसी लाल उन्हें दबाकर काम कराना चाहते थे, लेकिन अब वे दबकर काम नहीं करेंगी।
अविश्वास प्रस्ताव की मांग करने वाले किसी भी सदस्य से विरोधस्वरूप बर्ताव नहीं होगा, सबके काम होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि वाइस चेयरमैन पूर्व विधायक दुड़ा राम की शह पर उनसे पावर लेकर अपने पास रखना चाहते थे, लेकिन आज विधायक बलवान दौलतपुरिया व अन्य सदस्यों की बदौलत उनके संघर्ष की जीत हुई है।
गौरतलब है कि दो बार पहले मीटिंग रद्द होने के चलते ज्योति लूना ने हाईकोर्ट की शरण ली थी, जिस पर प्रशासन को हर हालात में 31 दिसंबर की मीटिंग में फैसला लेना था। ऐसे में अब तीसरी मीटिंग किसी भी स्थिति में आयोजित होनी ही थी, भले ही कोई सदस्य आए या न आए।
ज्योति लूना समय से मीटिंग में पहुंच गई थी, लेकिन उनके अलावा कोई भी सदस्य इस मीटिंग में नहीं पहुंचा, जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है।
बता दें कि 8 नवंबर को पंचायत समिति उपाध्यक्ष बंसीलाल के नेतृत्व में एक दर्जन से ज्यादा ब्लॉक समिति सदस्य एडीसी से मिले थे और अविश्वास प्रस्ताव की मीटिंग बुलाने के लिए मांग उठाई थी, जिसके बाद 18 नवंबर को मीटिंग का दिन तय कर दिया गया था। लेकिन एडीसी के छुट्टी पर चले जाने के कारण मीटिंग रद्द कर दी गई। बैठक के बाद ज्योति लूना व उनके समर्थकों ने कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया से मिलकर उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि जो व्यक्ति विधायक बन जाए उसे छोटी व ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए। उनका इशारा पूर्व विधायक दुड़ा राम की तरफ था।
गौरतलब हैं कि समिति के उपाध्यक्ष बंसी लाल पूर्व विधायक दुड़ा राम के समर्थक हैं और विधानसभा चुनावों में ज्योति लूना द्वारा पाला बदलने से वे बागी सदस्यों को इकठ्ठा करके अविश्वास प्रस्ताव लाए थे।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इन सब के बीच चेयरपर्सन ज्योति लूना ने समिति उपाध्यक्ष बंसी लाल पर उनसे छेड़खानी करने तथा जातिसूचक गालियां देने का मामला दर्ज करवा दिया, जिसकी जांच डीएसपी कुलवंत सिंह कर रहे हैं।