For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अवैध खनन पर नहीं हो रही ठोस कार्रवाई : मोहन गुर्जर

08:14 AM Apr 27, 2024 IST
अवैध खनन पर नहीं हो रही ठोस कार्रवाई   मोहन गुर्जर
जगाधरी में अपने निवास पर बात करते कांग्रेस नेता एवं पूर्व चेयरमैन मोहन जयरामपुर। -निस
Advertisement

जगाधरी, 26 अप्रैल (निस)
कांग्रेस पार्टी के नेता एवं पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर जयरामपुर ने जगाधरी में कहा कि अवैध खनन पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग रहा है। ज्यादातर क्रशर व स्क्रीनिंग प्लांट बंद होने के बाद भी अवैध खनन का धंधा खूब फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि बिना किसी के इशारे पर यह कतई संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि बीते करीब एक माह में अवैध खनन के धंधे ने ज्यादा रफ्तार पकड़ी है। उन्होंने कहा कि बिना नियम-कायदे के जमीन खोदी जा रही है। रोजगार पहले ही नहीं है। खेती की जमीन धड़ाधड़ खोदी जा रही है। आने वाले समय में घर-बार कैसे चलेगा यह सबसे बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को लेकर हकीकत जाननी है तो अलसुबह एक चक्कर बीकेडी रोड का लगा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय में देवधर से लेकर शहजादपुर मोड़ तक रोड पर चलना मुश्किल होता है। मोहन का कहना था कि यदि सबकुछ कायदे से हो रहा है तो रात को दो बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक ही रोड़ पर खनन सामग्री से लेद वाहनों का रैला क्यों होता है। उन्होंने कहा कि इन वाहनों में ज्यादातर ओवरलोड होते हैं। इनकी स्पीड भी बहुत ज्यादा होती है। मोहन गुर्जर ने कहा कि अहम पदों पर बैठे लोग इसे लेकर अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ सकते। वक्त आने पर जनता इनसे जवाब जरूर मांगेगी। इस मौके पर पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह, कुलजीत चौहान, हैप्पी आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×