मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केस में अभी तक नहीं मिली कोई शिकायत : रेणु भाटिया

06:50 AM Jan 17, 2025 IST
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया।

कैथल, 16 जनवरी (हप्र)
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने बृहस्पतिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर रेप केस दर्ज होने के मामले में कहा कि अभी तक आयोग के पास मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर पीडि़ता की सहेली आकर बयान दर्ज कराती है, तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। भाटिया ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह महिलाओं की सुरक्षा और न्याय के लिए प्रतिबद्ध है।
चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने जींद एसपी से जुड़े मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है। अब डीजीपी की रिपोर्ट का इंतजार है। महिला आयोग के पास रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तुरंत की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला आयोग द्वारा आयोजित सुनवाई का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनकी समस्याओं को सीधे आयोग के समक्ष रखने का अवसर प्रदान करना है। इस दौरान महिलाओं से जुड़ी विभिन्न शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कोई भी महिला जिसे किसी प्रकार की समस्या है, वह निर्धारित समय पर सभागार में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। महिला आयोग द्वारा आयोजित सुनवाई का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनकी समस्याओं को सीधे आयोग के समक्ष रखने का अवसर प्रदान करना है।
इस दौरान महिलाओं से जुड़ी विभिन्न शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कोई भी महिला जिसे किसी प्रकार की समस्या है, वह निर्धारित समय पर सभागार में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर काम करती है और महिला आयोग के दरवाजे हर पीडि़ता के लिए खुले हैं।

Advertisement

Advertisement