मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हसनपुर गोलीकांड के आरोपियों का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं

08:09 AM Jul 09, 2024 IST

होडल, 8 जुलाई (निस)
हसनपुर में एक सरपंच पर गोली चला कर जानलेवा हमला करने के आरोपियों को पुलिस द्वारा 24 घंटे बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार न करने के कारण नागरिकों में गहरी दहशत व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि डराना गांव के सरपंच रॉकी हसनपुर के जटोली रोड पर स्थित जिम में कसरत करने आये थे। एक अन्य गाड़ी में आए हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। गनीमत रही की सरपंच उस समय जिम के अंदर थे। इस गोलीकांड़ की शिकायत सरपंच रॉकी द्वारा हसनपुर पुलिस थाने में दी गई है, लेकिन शिकायत देने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों की पहचान तक नहीं की गई है।
हसनपुर थाना प्रभारी अजित नागर का कहना है कि पुलिस द्वारा सरगर्मी से इस गोलीकांड में शामिल आरोपियों को तलाश करने के लिए घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके लिए टीमों को भी गठित कर दिया गया है।

Advertisement

Advertisement