मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना का नहीं मिला लाभ, वंचितों का प्रदर्शन

01:31 PM Aug 17, 2021 IST

भिवानी, 16 अगस्त (हप्र)

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित बवानीखेड़ा के लोगों ने तहसील कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। तहसीलदार अशोक कुमार ने लोगों से बात कर उनकी मांगों का ज्ञापन लिया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे हरियाणा जागृति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राजेश सिंधू ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों को ढाई-ढाई लाख रुपए अनुदान दिया गया है, जबकि उन्हें इससे वंचित रखा गया है। सिंधू ने कहा कि उन्हें आज तक परेशानी व तकलीफ के सिवाय कुछ नहीं मिला है, जबकि उनके मकान खंडर व जर्जर थे, जिन्हें तुड़वा दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को राज्यपाल, मुख्य सचिव तथा नप आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपते हुए चेताया कि समस्या का एक सप्ताह में समाधान नहीं हुआ तो वे सड़क पर उतरेंगे। इसी दौरान एक बुजुर्ग मनीराम ने भी ज्ञापन सौंप कर बताया कि उन्हें मकान का मालिकाना हक नहीं मिल रहा। मौके हरियाणा जागृति मोर्चा के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेश शर्मा, जयभगवान, लालकौर, रानी, कड़वी, चांदीराम, टेकचंद, रमेश, बनवारी नायक, गुलाब, पावर्ती व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
प्रदर्शन,प्रधानमंत्री’योजनावंचितों