मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फोटो स्टूडियो संचालक से मारपीट, तोड़फोड़ मामले में नहीं हुई कार्रवाई

07:35 AM Dec 11, 2024 IST

जींद, 10 दिसंबर(हप्र)
शहर के रोहतक रोड पर सैनी धर्मशाला के सामने स्थित संगम फोटो स्टूडियो की दुकान में घुस कर कुछ युवकों ने दुकानदार के बेटे को पीटा व दुकान में रखे लैपटॉप व प्रिंटर तोड़ डाले। दुकानदार ने रोहतक रोड पुलिस चौकी में शिकायत दी, लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई। व्यापार मंडल ने आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। दुकान मालिक राममेहर सैनी ने पुलिस में दी शिकायत में कहा उसका बेटा हर्षित दुकान पर बैठा था। चार लड़के दुकान में घुसे और उसके बेटे के साथ मारपीट करने लगे। इन युवकों ने दुकान में रखे लैपटॉप, प्रिंटर भी तोड़ डाले। राममेहर सैनी का कहना है कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की। इस मामले में अब व्यापार मंडल आगे आया है। मंडल के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल के नेतृत्व में दुकानदारों का एक शिष्टमंडल रोहतक रोड चौकी इंचार्ज से मिला।

Advertisement

Advertisement