मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पीड़ितों की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं, पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

11:07 AM Aug 31, 2024 IST
भिवानी में शुक्रवार को पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग। -हप्र

भिवानी, 30 अगस्त (हप्र)
पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों व पीड़ित परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार को नेहरू पार्क में रोष सभा का आयोजन किया और नेहरू पार्क से लेकर हांसी गेट, पुराना बस स्टैंड होते हुए चिड़ियाघर रोड पर स्थित लघु सचिवालय तक गए और उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को मांग पत्र भेजा। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए चमार फेडरेशन ऑफ इंडिया की हरियाणा प्रभारी एडवोकेट सुनीता गोलपुरिया, भीम आर्मी जिला प्रभारी विजय गुरावा व परमहंस चोपड़ा ने कहा कि पुलिस न तो जल्दी कोई एफआईआर दर्ज करती है और यदि एफआईआर दर्ज कर लेती है तो दोषियों के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करती है, बल्कि अनुसूचित जाति के गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को बार-बार प्रताड़ित करती रहती है। इन सभी मामलों को लेकर एक ज्ञापन डीसी भिवानी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया। सीएफआई (रविदासिया) के प्रदेश प्रवक्ता परमहंस चोपड़ा ने बताया कि इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल एसपी भिवानी से मिला और इन सभी मामलों में कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके जुगनू मेहरा, मनीराम सरोहा, नवीन लोहिया, दीपांशु लोहिया, कुलदीप छोकर, विजय सोहासड़ा, सूबेदार रमेश चोपड़ा चरखी दादरी, विजय गुरावा, मनीराम सरोहा आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement