मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब पर दो दिवसीय सेमिनार का आज उद्घाटन करेंगे एनएन वोहरा

08:52 AM Mar 04, 2024 IST
featuredImage featuredImage

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
नयी दिल्ली, 3 मार्च
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पंजाब स्टडीज, भाई वीर सिंह साहित्य सदन, नयी दिल्ली सोमवार से ‘पंजाब एट क्रॉसरोड्स’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनारों की एक शृंखला आयोजित करने जा रहा है। इस शृंखला का उद्देश्य उन चुनौतियों पर एक गंभीर और व्यापक बहस शुरू करना है, जिनसे पंजाब जूझ रहा है।
शृंखला में पहला दो दिवसीय सेमिनार ‘पंजाब की राजनीतिक अर्थव्यवस्था और शासन’ विषय पर इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सहयोग से अायोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल एनएन वोहरा करेंगे। पंजाब के साथ लंबे समय से उनका जुड़ाव रहा है और इसके शासन को उन्होंने करीब से देखा है।
संस्थान से जुड़े लोगों ने कहा कि सेमिनार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अग्रणी कृषि वैज्ञानिक व चार पूर्व प्रधानमंत्रियों के सलाहकार एसएस जोहल के मार्गदर्शन में डिजाइन किया गया है। भारत (जेएनयू, डीयू, अशोक विश्वविद्यालय, आईपी विश्वविद्यालय, बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय और पंजाब के विश्वविद्यालयों से) और विदेशों (कैम्ब्रिज, ऑक्सफोर्ड, बॉन, कैलिफोर्निया, पेरिस) से विशेषज्ञ सेमिनार में भाग लेंगे। कैलिफोर्निया में सिख स्टडीज चेयर स्थापित करने के लिए जिम्मेदार मार्क ज्युरगेन्समेयेर भी ऑनलाइन शामिल होंगे। समापन भाषण ऑक्सफोर्ड ब्रूक्स विश्वविद्यालय के जाने-माने अर्थशास्त्री प्रीतम सिंह गिल द्वारा दिया जाएगा।
पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा पंजाब से सांसद मनीष तिवारी मुख्य अतिथि होंगे। सुच्चा सिंह गिल, सुखपाल सिंह (आईआईएम, अहमदाबाद), पिनाकी चक्रवर्ती के अलावा विदेश से 12 विद्वान सेमिनार में प्रमुख प्रतिनिधि होंगे। पंजाब के पूर्व मुख्य सचिव रमेश इंदर सिंह और प्रख्यात अर्थशास्त्री लखविंदर सिंह गिल क्रमशः ‘पंजाब का शासन : कुछ मुद्दे’ और ‘राजनीतिक अर्थव्यवस्था : सिद्धांत, व्यवहार और नीति’ विषय पर पेपर प्रस्तुत करेंगे।

Advertisement

Advertisement