अकाली दल के सभी पदों से एनके शर्मा का इस्तीफा
जीरकपुर, 18 नवंबर (हप्र)
डेराबस्सी हलके से दो बार विधायक रहे शिरोमणि अकाली दल (शिअद )के सीनियर नेता एनके शर्मा ने सोमवार को वर्किंग कमेटी की मीटिंग से पहले पार्टी के हर पद से इस्तीफा सुखबीर बादल को सौंप दिया है। एनके शर्मा शिअद नेता सुखबीर बादल के काफी करीबी माने जाते हैं। शर्मा को लोकसभा चुनाव में पटियाला से शिअद उम्मीदवार बनाया गया था।
इस्तीफा देने और पार्टी छोड़ने के कारण यह है कि पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी के प्रधान पद से इस्तीफा दिया है। इसलिए मेरी इस पार्टी में रहने की कोई इच्छा नहीं है। 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान शिरोमणि अकाली दल ने डेराबस्सी सीट से एनके शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया था।
इस चुनाव में शर्मा ने 12 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी। सरकार ने उन्हें संसदीय सचिव (उद्योग एवं वाणिज्य विभाग) की जिम्मेदारी सौंपी थी। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में शर्मा दूसरी बार जीते और विधायक चुने गए। 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान नरिंदर शर्मा को पहली हार का सामना करना पड़ा।
शर्मा को वर्ष 2024 में पार्टी ने लोकसभा चुनाव में पटियाला से शिअद उम्मीदवार बनाया था। एनके शर्मा ने बताया कि उन्होंने पार्टी के हर पद से इस्तीफा सुखबीर बादल को सौंप दिया है। यह पूछे जाने पर कि अब उनका अगला कदम क्या होगा, उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि अभी वह अपना कारोबार देखेंगे।