एनके शर्मा ने पटियाला में जली दुकानों का लिया जायजा, मुआवजे की मांग
संगरुर, 31 मई (निस)
शिरोमणि अकाली दल के पटियाला संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार एनके शर्मा ने आज पटियाला के छोटी बारादरी में आग लगने से दुकानदारों के हुए लाखों के नुकसान का जायजा लिया और सरकार से पीड़ितों को तुरंत आर्थिक सहायता देने की मांग की। एनके शर्मा ने कहा कि भगवंत मान ने बिजली बोर्ड में 7500 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इन दुकानदारों को हुए नुकसान के लिए तत्काल कम से कम एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए और उन्हें स्थायी दुकानें बनानी चाहिए। एनके शर्मा ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी की सरकार है और वर्तमान विधायक मेयर भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तो हम उन्हें स्थायी दुकानें भी बनायेंगे ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें। शर्मा ने कहा कि चुनाव के बाद वे व्यक्तिगत तौर पर इन दुकानदारों की मदद करेंगे क्योंकि अभी चुनाव आचार संहिता लागू है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद वे दुकानें तैयार करायेंगे।