युवाओं में बढ़ती नशे की समस्या को रोकने के लिए एनके शर्मा ने ग्रामीणों के साथ की बैठक
जीरकपुर, 6 अक्तूबर (हप्र)
गांव लोहगढ़ के गुरुद्वारा साहिब में हुई बैठक में पूर्व अकाली विधायक एनके शर्मा ने समाज में खासकर युवाओं में नशे की बढ़ती चिंता को लेकर संबोधित किया। उन्होंने नशीली दवाओं की व्यापक समस्या पर अंकुश लगाने और युवाओं को इसके खतरों के बारे में शिक्षित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता पर जोर दिया। गांव के 26 वर्षीय युवक रमनदीप सिंह सिद्धू की शुक्रवार को कथित तौर पर नशीली दवाओं के ओवरडोज के कारण हुई असामयिक मौत के बाद ग्रामीणों ने यह चिंता जताई है, जिसका शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। वह अपने पीछे विधवा पत्नी और 2 साल के बेटे को छोड़ गया है। इस संबंध में शर्मा ने कहा कि युवा रमनदीप सिंह सिद्धू की मौत के असली कारणों की जांच के लिए वह सोमवार को एसएसपी मोहाली से मिलेंगे और एसआईटी के गठन की मांग करेंगे ताकि परिवार को न्याय मिल सके।
बैठक के दौरान पूर्व विधायक शर्मा ने नशे की चपेट में आ रहे युवाओं की बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता व्यक्त की। शर्मा ने कहा कि एक समय पंजाब को ‘उड़ता पंजाब’ कहे जाने पर सोशल मीडिया पर जुबानी जंग होती थी, लेकिन अब पंजाब ‘उड़ता पंजाब’ बनता जा रहा है। पिछले 15 दिनों में एक भी दिन ऐसा नहीं होगा जब पंजाब में नशे से कोई मौत नहीं हुई हो। उन्होंने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए स्थानीय समुदाय, सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि ग्रामीण स्वयं गांव में नशा बेचने वाले व्यक्ति की जानकारी दें, इसके बाद सबसे पहले उसके परिवार को समझाएं, समाधान न होने पर असामाजिक व्यवहार बंद कर उस व्यक्ति को सलाखों के पीछे पहुचाएंगे। शर्मा ने समाज से नशे के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। शर्मा ने कहा कि गांव के 26 वर्षीय युवक की कथित नशे की ओवरडोज से हुई असामयिक मौत ने नशे के मुद्दे को सबके सामने ला दिया है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से एकजुट होने की अपील की।
करते हुए कहा कि हम सब अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए नशा मुक्त और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए काम करें।