एनजेपीसी प्रोजेक्ट प्रमुख आशुतोष बहुगुणा ने फहराया ‘सुरक्षा ध्वज’
रामपुर बुशहर, 5 मार्च (हप्र)
देश की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन (1500 मेगावाट) द्वारा 54वें सुरक्षा सप्ताह का हर्षोल्लास से शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख एनजेएचपीएस झाकड़ी आशुतोष बहुगुणा ने शिरकत की। 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस-2025 का थीम ‘सुरक्षा और स्वास्थ्य-भारत के लिए अति आवश्यक’ है।
विभागाध्यक्ष (यांत्रिकी अनुरक्षण) ज्ञान चंद ठाकुर ने परंपरागत रूप से मुख्य अतिथि एवं परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा का स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सुरक्षा ध्वज फहराया गया, जिससे सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। बाद में मुख्य अतिथि ने सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलवाई, जिससे शून्य हानि संस्कृति को बढ़ावा देने और कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुख्य अतिथि आशुतोष बहुगुणा द्वारा सेफ्टी मिरर (दर्पण) का उद्घाटन रहा। उप कमांडेंट सीआईएसएफ (झाकड़ी) कौशलेंद्र सिंह ने भी अपने विचार साझा किए व कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। सुरक्षा सप्ताह के तहत एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें कर्मचारियों और अधिकारियों को कार्यस्थल पर सुरक्षा उपायों को अपनाने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में प्रबंधक (सुरक्षा) प्रद्युत सुंदर सामल ने भी अपने विचार रखे।