श्रीश्याम लीला करेंगे नीतीश भारद्वाज
जींद (हप्र)
महाभारत सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भारद्वाज 13 अक्तूबर को जींद में श्री श्याम लीला करेंगे। उनके साथ बॉलीवुड, टीवी और थिएटर जगत के 40 कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। यह बड़ा आयोजन अग्रवाल वेलफेयर सोसाइटी अर्बन एस्टेट जींद द्वारा अग्रवाल धर्मशाला के सामने किया जाएगा। बुधवार को पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी सोसाइटी के प्रधान राकेश सिंघल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष्य में यह बड़ा आयोजन जींद में हो रहा है। इसमें सिरसा के विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल कांडा मुख्यातिथि होंगे। श्री श्याम लीला में श्री श्याम बाबा के धर्म और जीवन का सजीव मंचन होगा। पत्रकार सम्मेलन में अनिल जैन, पी सी जैन, सुकेश जैन, राजकुमार गोयल, कुलदीप जैन, अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे। अग्रवाल वेलफेयर सोसाइटी ने पिछले साल भी इस तरह का भव्य आयोजन किया था, जिसमें महाभारत सीरियल में शुकुनी की भूमिका निभाने वाले गुफी पेंटल आए थे।