मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘सरस्वती नदी प्रोजेक्ट के लिए नीति आयोग बनाएगा योजना’

06:20 AM Sep 12, 2024 IST
यमुनानगर में सरस्वती नदी के उद्गम स्थल आदिब्रदी में पूजा के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व अन्य। -हप्र

चंडीगढ़, 11 सितंबर (ट्रिन्यू)
सरस्वती नदी के पानी से राजस्थान की रेतली धरा हरी-भरी होगी। राजस्थान सरकार की ओर से अनूपगढ़ में डैम बनाने की योजना है। केंद्र के स्तर पर नीति आयोग भू-गर्भ में बह रही सरस्वती नदी के पानी की उपयोगिता बढ़ाने को लेकर योजना तैयार करेगा। देश की सबसे प्राचीनतम नदी उद्गम स्थल सरस्वती आदिबद्री से लेकर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व गुजरात के कच्छ से होते हुए पाकिस्तान तक बहती थी।
मानसून सीजन के दौरान सरस्वती नदी में जल स्तर बढ़ जाता है। इससे हरियाणा के कई क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आते हैं। हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड, राजस्थान सरकार के सहयोग से सरस्वती के निरंतर जल प्रवाह को लेकर राजस्थान में सरस्वती सरोवर के साथ उच्च भंडारण क्षमता वाले जलाशय भी बनाए जाएंगे। राजस्थान सरकार ने मानसून सीजन में सरस्वती के पानी को संचित करने के लिए अनूपगढ़ में डैम बनाने की योजना तैयार की है। डैम प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल अहम भूमिका निभाएंगे। यही नहीं, केंद्र स्तर पर नीति आयोग के साथ समन्वय बनाकर सरस्वती नदी के भू-गर्भ में बह रहे पानी की उपयोगिता को बढ़ाने को लेकर भी कार्य योजना तैयार की जाएगी।

Advertisement

Advertisement