मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग संचालन परिषद की बैठक शुरू, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने किया बहिष्कार

06:53 PM Aug 07, 2022 IST
Advertisement

नयी दिल्ली, 7 अगस्त (एजेंसी)

नीति आयोग की संचालन परिषद की सातवीं बैठक रविवार को यहां शुरू हो गई। बैठक में फसल विविधीकरण, शहरी विकास और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के क्रियान्वयन जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। जुलाई 2019 के बाद परिषद की यह पहली बैठक है जिसमें सभी प्रतिभागी आमने-सामने मौजूद होंगे। संचालन परिषद, नीति आयोग की शीर्ष संस्था है और इसमें राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल तथा कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।

Advertisement

बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, एस जयशंकर के साथ ही उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, मध्य प्रदेश और असम के मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इस बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं। आमतौर पर पूर्ण परिषद की बैठक हर साल होती है। लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण वर्ष 2020 में बैठक नहीं बुलाई गई थी।

Advertisement
Tags :
अध्यक्षताचंद्रशेखरतेलंगानानरेंद्रपरिषदप्रधानमंत्री’बहिष्कारमुख्यमंत्रीसंचालन
Advertisement