मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

NITI Aayog Governing Council Meeting : नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे स्टालिन, सोनिया एवं राहुल से की मुलाकात 

08:39 PM May 23, 2025 IST
चेन्नई/नई दिल्ली, 23 मई (भाषा)
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन 24 मई को होने वाली नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। इस मौके उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं- सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी से भेंट की।

Advertisement

वरिष्ठ नेता टी आर बालू के नेतृत्व में तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में स्टालिन का स्वागत किया। बाद में, मुख्यमंत्री ने शीर्ष कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की और एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सोनिया गांधी और प्रिय भाई राहुल गांधी के साथ उनके दिल्ली आवास पर हर मुलाकात एक विशेष गर्मजोशी वाली होती है। कभी भी ऐसा नहीं लगता है कि यह बस एक मुलाकात भर है बल्कि परिवार में पहुंच जाने जैसा लगता है।

स्टालिन ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह ‘तमिलनाडु के उचित वित्तीय अधिकार' की मांग को प्रमुखता से उठाने हेतु बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली की यात्रा करेंगे। स्टालिन ने कहा था कि मैं विचारधारा पर अडिग रहूंगा। मैं संघर्ष के जरिए तमिलनाडु के लिए धन जुटाऊंगा। नीति आयोग की बैठक के लिए मुख्यमंत्री का राष्ट्रीय राजधानी का दौरा तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) द्वारा उनकी कड़ी आलोचना की पृष्ठभूमि में हो रहा है।

Advertisement

स्टालिन 4 साल बाद नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं। उन्होंने पिछली बार 2021 में शासी परिषद की बैठक में भाग लिया था। अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता एडापड्डी के पलानीस्वामी ने आरोप लगाया था कि स्टालिन की दिल्ली यात्रा परिवार के फायदे के वास्ते है।

Advertisement
Tags :
CM MK StalinDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDravida Munnetra KazhagamHindi Newslatest newsNITI Aayog Governing Council MeetingRahul GandhiSonia GandhiTamil Naduदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार