For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पैरा ओलंपिक में नितेश ने जीता गोल्ड, गांव नांधा में जश्न का माहौल

10:46 AM Sep 03, 2024 IST
पैरा ओलंपिक में नितेश ने जीता गोल्ड  गांव नांधा में जश्न का माहौल
पेरिस पैरा ओलंपिक में नितेश लुहाच के गोल्ड जीतने पर चरखी दादरी के गांव नांधा में सोमवार को खुशियां मनाते परिजन।-हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 2 सितंबर (हप्र)
गांव नांधा निवासी नितेश लुहाच ने पेरिस पैरा ओलंपिक में सोमवार को बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को कड़े मुकाबले में हराकर भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाल दिया। नितेश की इस उपलब्धि पर जहां पूरे देश में खुशियां मनाई जा रही हैं वहीं नितेश के गांव नांधा में जश्न का माहौल है। परिजनों व ग्रामीणों ने नितेश की उपलब्धि पर मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाईं।
बता दें कि गांव नांधा निवासी पूर्व नौसैनिक विजेन्द्र सिंह के लाडले नितेश लुहाच एशियन पैरा गेम्स में चार पदक व विश्व चैंपियनशीप में तीन पदक जीतने के अलावा अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर पर सैकड़ों पदक जीत चुके हैं। पैरा ओलंपिक्स बैडमिंटन के पुरुष सिंगल एसएल 3 के ग्रुप स्टेज ए के फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल के खिलाफ गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब नितेश के ताऊ गुणपाल सिंह व वेदपाल ने बताया कि उन्हें नितेश की जीत का भरोसा था। परिवार ने पूरा मैच लाइव देखा। वहीं पैरा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष सतप्रकाश सांगवान ने फोन पर बताया कि पैरा ओलंपिक गेम्स में देश के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। नितेश नांधा द्वारा स्वर्ण पदक जीतने पर पुराना शहर स्थित हीरा इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव लोकेश गुप्ता की अगुवाई में खिलाड़ियों ने भी जश्न मनाया। प्रधान पंकज जैन ने कहा कि बैडमिंटन में दादरी के बेटे में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। जीत की खुशी में मिठाई वितरण करते हुए अभ्यास करने वाले बच्चों का मुंह मीठा करवाया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement