मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनआईटी छात्र 6 माह के लिए निष्कासित

10:11 AM Sep 28, 2024 IST

हमीरपुर (निस) : एनआईटी हमीरपुर में छात्रा को उसी की कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने नशे में धमकियां देने व अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल होने पर होस्टल के बाहर प्रदर्शन किया गया था। होस्टल के बाहर प्रदर्शन करने पर प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी थी। पुलिस ने रात को मामला शांत तो करवा दिया लेकिन इस मामले का संज्ञान लेते हुए एनआईटी प्रशासन ने बैठक बुलाई और छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। वहीं छात्र को एनआईटी से 6 माह के लिए निष्कासित कर दिया है। शुक्रवार को पुलिस ने छात्र को थाने में बुलाया था और उससे पूछताछ की वहीं छात्रा ने भी कोर्ट में स्टेटमेंट दी है।

Advertisement

Advertisement