मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निशा बिश्नोई को पीएम मोदी ने किया सम्मानित

06:57 AM Feb 15, 2025 IST
फतेहाबाद के एमएम कॉलेज की छात्रा निशा को सम्मानित करते पीएम नरेन्द्र मोदी। -हप्र

फतेहाबाद (हप्र)

Advertisement

नयी दिल्ली में गत दिवस आयोजित अंतर्राष्ट्रीय आरडीएस साइकिलिंग शिविर में एमएम कॉलेज की छात्रा एवं एनसीसी कैडेट निशा बिश्नोई का हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने सम्मानित किया। एमएम एजुकेशन सोसायटी थर्ड हरियाणा गर्ल्स बटालियन हिसार के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ज्ञान पांडे, प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास व एनसीसी अधिकारी कैप्टन रजनी वर्मा ने निशा बिश्नोई को बधाई दी है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने बताया कि निशा बिश्नोई का अंतर्राष्ट्रीय आरडीएस साइकिलिंग कैम्प के लिए चयन हुआ था। देश के युवाओं को सेना में भर्ती हाेने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से यह कैंप लगाया गया था। कैप्टन रजनी वर्मा ने बताया कि कैम्प में शानदार प्रदर्शन के चलते निशा बिश्नोई निवासी धांगड़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया था। निशा बिश्नोई ने इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर थल सेना कैंप में भाग लिया था। निशा बिश्नोई की इस सफलता ने ना केवल कॉलेज बल्कि पूरे जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

Advertisement
Advertisement