4 कर्मियों के सहारे चल रहा निरमंड एसडीएम कार्यालय
रामपुर बुशहर (निस): हिमाचल की पूर्व भाजपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा वर्ष, 2021 में निरमंड में खोले गए नए एसडीएम कार्यालय में कर्मचारियों के 14 स्वीकृत पदों में से मात्र 4 पद ही भरे गए हैं, बाकी के 10 पद पिछले 2 वर्षों से यहां पर रिक्त चल रहे हैं, यानि कि पूरे निरमंड उपमंडल का कार्यभार मात्र 4 कर्मचारियों के कंधों पर ही प्रदेश सरकार चला रही है। यहां पर प्रदेश सरकार द्वारा कर्मियों के 14 स्वीकृत पदों में से एक पद अधीक्षक ग्रेड वन का,एक पद उप मंडलीय कानूनों का,दो पद वरिष्ठ सहायक के, एक पद स्टेनो टाइपिस्ट का, दो पद लिपिक के, एक पद कनिष्ठ सहायक का, एक पद दफ्तरी का, दो पद चपरासी के, एक पद चौकीदार का, एक पद पार्ट टाइम सफाई कर्मचारी का वह एक पद ड्राइवर का शामिल है। जिनमें से यहां पर मात्र अधीक्षक ग्रेड वन का एक पद,क्लर्क के दो पद वह चपरासी का एक पद ही भरा गया है। पूरे कार्यालय में एसडीएम के अलावा चार कर्मचारी कार्यरत हैं।