For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पाकिस्तान में इस साल पोलियो का नौवां मामला आया सामने

07:02 AM Jul 21, 2024 IST
पाकिस्तान में इस साल पोलियो का नौवां मामला आया सामने
Advertisement

इस्लामाबाद (एजेंसी) : पाकिस्तान में शनिवार को इस साल पोलियो का नौवां मामला सामने आया, जिससे इस गंभीर बीमारी को खत्म करने के देश के प्रयासों को झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पोलियो का यह मामला बलूचिस्तान प्रांत के झोब जिले में सामने आया। खबर के अनुसार प्रांत के झोब इलाके के हसनजई का डेढ़ साल का बच्चा पोलियो की चपेट में आया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रधानमंत्री के संयोजक डॉ. मलिक मुख्तार अहमद ने कहा कि इस साल देश में नौ बच्चे पोलियो वायरस से प्रभावित हुए हैं। पोलियो उन्मूलन के क्षेत्र में काम करने वाली आयशा रज़ा फारूक ने लोगों को अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलने की सलाह दी और कहा कि पोलियो को रोकने के लिए दवा की अधिक खुराक की जरूरत है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×