मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नौ पुलिस कर्मी बने ‘हीरो ऑफ द वीक’

07:51 AM Oct 12, 2023 IST
फरीदाबाद में हीरो ऑफ द वीक चुने गए पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य। -हप्र

फरीदाबाद, 11 अक्तूबर (हप्र)
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने फरीदाबाद में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने, अपराधिक घटनाओं का खुलासा करने सहित कई अन्य कार्य को लेकर बुधवार को अपने कार्यालय सेक्टर-21 सी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस पहल से पुलिसकर्मी अपनी ड्यटी ईमानदारी और निष्पक्षता से करते हुए फरीदाबाद को अपराध से मुक्त करने में सहयोग कर रहे है। हीरो ऑफ द वीक पहल को पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए शुरु किया गया है। इसी कड़ी में ड्यूटी के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को हीरो ऑफ द वीक चुना गया और उन्हें सम्मानित किया गया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि फील्ड में तैनात पुलिसकर्मी ही पुलिस की असली पहचान है और उसी से पुलिस की छवि प्रदर्शित होती है। ईमानदारी से अच्छा कार्य करके पुलिस की छवि को सुधारना और अच्छा बनाना। जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के कार्यों का ही परिणाम है।

Advertisement

Advertisement