बिहार में करंट लगने से नौ कांवड़ियों की मौत, तीन झुलसे
09:55 AM Aug 05, 2024 IST
Advertisement
हाजीपुर (बिहार), 5 अगस्त (एजेंसी)
बिहार के वैशाली जिले में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कम से कम नौ कांवड़ियों की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को सुल्तानपुर गांव के इंडस्ट्रियल पुलिस थाना क्षेत्र में हुई।
Advertisement
हाजीपुर-सदर के उपमंडलीय अधिकारी रामबाबू बैठा ने बताया कि यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को उस समय हुई, जब कांवड़िये जलाभिषेक करने के लिए सोनपुर में बाबा हरिहर नाथ मंदिर जा रहे थे। बैठा ने कहा कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Advertisement
Advertisement