समाधान शिविर में आई नौ शिकायतें, समाधान के दिये आदेश
बहादुरगढ़, 24 अक्तूबर (निस)
नगर परिषद कार्यालय में बृहस्पतिवार सुबह आयोजित समाधान शिविर में अधिकारियों की मौजूदगी में वाइस चेयरमैन राजपाल (पालेराम शर्मा) ने लोगों की समस्याएं सुनीं। 2 घंटे लगे इस समाधान शिविर के दौरान 9 लोगों ने अपनी समस्याएं लिखित में दी। इनमें ज्यादातर समस्याएं एनडीसी, प्रापर्टी टैक्स से संबंधित रही। कुछ एक समस्या विकास कार्यों को लेकर भी रही। वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा ने मौके पर ही अधिकारियों को इन समस्याओं के जल्द समाधान करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के सभी अधिकारी हर सोमवार से लेकर शुक्रवार तक कार्य दिवस पर आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। आमजन नगर परिषद से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर नगर परिषद कार्यालय में सुबह 9 से 11 बजे तक आ सकते हैं। उनकी समस्याओं का अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
पालेराम शर्मा ने बताया कि नगर परिषद द्वारा सीवर, स्ट्रीट लाइट, प्रापर्टी आइ.डी., एन.ओ.सी. सहित जो भी समस्या है तो आमजन नप कार्यालय में आकर अपनी समस्या बता सकते हैं ताकि उन्हें बार-बार नगर परिषद कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े। इस मौके पर एमई राजेश कौशिक, एमई अर्जुन, जेई आशीष यादव, सफाई निरीक्षक सुनील हुड्डा आदि मौजूद थे।