For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय ने शेरगढ़ गांव में लगाये एक हजार पौधे

08:15 AM Jul 27, 2024 IST
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय ने शेरगढ़ गांव में लगाये एक हजार पौधे
कैथल के कैथल के एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय गांव शेरगढ़ में शुक्रवार को पौधे लगाते पंचायत व स्टाफ के सदस्य। -हप्र एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय गांव शेरगढ़ में शुक्रवार को पौधे लगाते पंचायत व स्टाफ के सदस्य। -हप्र

कैथल, 26 जुलाई (हप्र)
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत समस्त जिले में दस हजार पेड़-पौधे लगाने के अभियान के तहत जिला कैथल के शेरगढ़ गांव में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पौधरोपण कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय की टीम को कुलपति प्रोफेसर डॉ. शमीम अहमद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर शेरगढ़ गांव के सरपंच रोहताश ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे स्वस्थ जीवन का आधार हैं, इसलिए इनकी देखरेख और उचित देखभाल करना हम सबका कर्तव्य है। विश्वविद्यालय प्रशासन के इस पर्यावरण संरक्षण मुहिम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि पौधे लगाने का कार्य तो सभी करते हैं, लेकिन इसके साथ-साथ उनकी उचित देखभाल करने की जो जिम्मेदारी विश्वविद्यालय ने ली है यह भावना स्वच्छ पर्यावरण निर्माण के प्रति सच्ची समर्पित भावना है। इस पौधारोपण कार्यक्रम में 1000 पौधे गांव में लगाए गए। इन पेड़ पौधों की देखरेख गांव की पंचायत के साथ-साथ विश्वविद्यालय की एनएसएस यूनिट भी करेगी। इस अवसर पर समस्त ग्राम पंचायत शेरगढ एवं विश्वविद्यालय स्टाफ सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement