एनआईआईएलएम विवि छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा देने को संकल्पबद्ध : शमीम अहमद
कैथल, 22 मार्च (हप्र)
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शमीम अहमद ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार छात्रों के हितों के लिए प्रयासरत है और शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके लिए विश्वविद्यालय में छात्रों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। विश्वविद्यालय में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर एवं वातावरण छात्रों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। विश्वविद्यालय अपने रिसर्च प्रोग्राम को लेकर गंभीर है और भूमिगत जल की समस्या एवं समाधान और वर्तमान स्थिति को लेकर बहुत बड़ा रिसर्च प्रोजेक्ट विश्वविद्यालय शुरू करेगा। विश्वविद्यालय में जल्द 300 बिस्तर के हॉस्पिटल का निर्माण शुरू किया जाएगा। इससे ज्यादा लोग स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। कुलपति ने कहा कि लोकपाल की नियुक्ति के संदर्भ मे विश्वविद्यालय का तर्क है कि विश्वविद्यालय लोकपाल की नियुक्ति से संबंधित सूचना विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को ईमेल के माध्यम से भेजकर सूचित कर चुका है और विश्वविद्यालय में लोकपाल के रूप में प्रो. अनिल कुमार की नियुक्ति गत 6 दिसंबर को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की जा चुकी है।