मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनआईआईएलएम की छात्रा ने यूथ एशियन गेम्स में जीता कांस्य

07:26 AM May 30, 2025 IST
कैथल एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय की संजना को सम्मानित करते वीसी डॉक्टर शमीम अहमद। -हप्र

कैथल, 29 मई (हप्र)
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल के स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स में बीएससी स्पोर्ट्स की छात्रा संजना ने श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित यूथ एशियन गेम्स में बॉक्सिंग अंडर-22 के 71 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश-प्रदेश एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।
छात्र की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र को विश्वविद्यालय आगमन पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर शमीम अहमद द्वारा स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वीसी प्रोफेसर डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि छात्रा की यह उपलब्धि पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. राजीव दहिया, डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ. रवि गहलावत, डॉ. बलविंदर सिंह, पीआरओ डॉ. मनोज कुमार डॉ. महेंद्र मुंडे मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement