मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निहारिका टेलेंट शो के टीवी राउंड के लिए चयनित

10:35 AM Apr 12, 2024 IST

नरवाना (निस)

Advertisement

स्मार्ट गोट टेलेंट शो के सीजन-2 के आडिशन में नरवाना की एमके डांस अकादमी की स्टूडेंट निहारिका पांचाल टीवी राउंड के लिए चयनित हुई है। अकादमी के डांस टीचर एमके डांसर ने बताया कि इस शो के डायरेक्टर अजय पंवार हैं और इस शो का सीजन-2 के मेगा ऑडिशन, जो गोहाना में हुए, जिसमें 500 बच्चो ने डांस और सिंगिंग में भााग लिया। इसमें एमके डांस अकादमी की स्टूडेंट निहारिका पांचाल पुत्री सुरेंद्र पांचाल उम्र 10 साल, डांस में टॉप 50 में सेलेक्ट हुई और नरवाना का नाम रोशन किया। अब टीवी राउंड 16 जून को होगा तथा विनर को 1 लाख रुपये व ट्रॉफी मिलेगी। उल्लेखनीय है कि स्मार्ट गोट टैलेंट शो 2018 में सीजन-1 आया था चंडीगढ़ में इसका टीवी राउंड हुआ, जिसमें नरवाना के एमके डांसर एमके डांस अकादमी के डांस टीचर विनर रहे थे।

Advertisement
Advertisement