For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

होडल के बनचारी गांव से शुरू हुआ रात्रि ठहराव कार्यक्रम

07:55 AM Jan 17, 2025 IST
होडल के बनचारी गांव से शुरू हुआ रात्रि ठहराव कार्यक्रम
होडल के बनचारी गांव में आयोजित रात्रि ठहराव में मौजूद उपायुक्त हरीश वशिष्ठ, एसपी चन्द्रमोहन, एसडीएम रनवीर सिंह, डीएसपी कुलदीप सिंह। -निस
Advertisement

होडल, 16 जनवरी (निस)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने बनचारी गांव से रात्रि ठहराव कार्यक्रमों की शुरुआत की। इसमें पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान करीब 90 शिकायतें प्रस्तुत की गई, जिनमें से लगभग 50 प्रतिशत शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया गया। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह बेहतरीन व्यवस्था की है, जिसके तहत पुलिस व प्रशासन के साथ विभागीय अधिकारी-कर्मचारी स्वयं ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए आये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लोगों के घर द्वार पर जाकर ही उनकी समस्याओं की सुनवाई कर समाधान करवाया जा रहा है। ग्रामीणों को इसका पूर्ण लाभ उठाना चाहिए। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के साथ उन्हें सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।
बनचारी के ग्रामीणों ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम में उपायुक्त के समक्ष आयोजन स्थल पर टिन शैड के निर्माण की मांग व गांव में प्रतिवर्ष बृज उत्सव के आयोजन की मांग की। उपायुक्त ने टिन शैड के निर्माण कार्य को डी-प्लान से पूरा करवाने का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का सुझाव स्वागत योग्य है, जिसे योजना बनाकर सरकार को प्रेषित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार, एसडीएम रणवीर सिंह, नगराधीश अप्रतिम सिंह, शुगर मिल के एमडी विकास यादव, डीएसपी कुलदीप सिंह, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Advertisement

गैरहाजिर अधिकारियों को नोटिस

रात्रि ठहराव कार्यक्रम में नदारद रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जायें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी अधिकारी हिस्सा लेकर प्रमुखता से ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए समाधान के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में सरपंच सीताराम ने अधिकारियों के साथ गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement