मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नशीले पदार्थ के साथ नाइजीरिया निवासी काबू

07:38 AM Jul 16, 2023 IST

फरीदाबाद, 15 जुलाई (हप्र)
क्राइम ब्रांच 30 प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मलिक की टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाइजीरियन को नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नवेके कोलिन्स है जो नाइजीरिया का रहने वाला है और फरीदाबाद के सेक्टर 31 एरिया में रह रहा था। क्राइम ब्रांच को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि नाइजीरिया निवासी नशा तस्करी करता है और सेक्टर-28 मेट्रो स्टेशन के पास थोड़ी देर में आएगा। क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को सेक्टर-28 मेट्रो स्टेशन के पास से स्कूटी पर नशीले पदार्थ सहित धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से 36.51 ग्राम कोकेन कैप्सूल, 28 ग्राम ब्राउन शुगर, 12 ग्राम कोकेन, 25 ग्राम मेथाडोन तथा 21 ग्राम एमडीएमए कैप्सूल बरामद किए गए। पूछताछ करने पर आरोपी आनाकानी करने लगा जिसके पश्चात उसे सेक्टर-31 थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान उससे पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी करीब 3 साल पहले भारत आया था। उसके खिलाफ वर्ष 2021 में हिमाचल प्रदेश में भी एक एनडीपीएस का केस दर्ज है। आरोपी ने बताया कि वह अपने एक नाइजीरियन साथी से यह नशा खरीदकर आया था, जिसकी जांच जारी है। आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
नशीलेनाइजीरियानिवासीपदार्थ