मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निधि का हरियाणा जूनियर लड़कियों की रग्बी टीम में चयन

09:50 AM Jul 07, 2025 IST
चरखी दादरी की निधि।

चरखी दादरी (हप्र) : 10वीं जूनियर राष्ट्रीय रग्बी 7 एस प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में आगामी 7 से 14 जुलाई, तक होगा। इसमें भाग लेने के लिए हरियाणा की लड़कों एवं लड़कियों की टीमों का चयन गत दिनों में आयोजित की गई हरियाणा राज्य अंतर जिला जूनियर रग्बी सेवन प्रतियोगिता के आयोजन दौरान किया गया था। लडकियों की टीम में चरखी दादरी की निधि को भी चुना गया है। उम्मीद है कि वो अपनी टीम को विजेता बनवानें में कोई कोर कसर नहीं रखेगी। कोच राजेश तक्षक ने बताया कि टीमों के प्रशिक्षण शिविर में टीम की घोषणा की गई। बेटी की उपलब्धि एडवोकेट मेहरचंद सांगवान, जयभगवान रावलधी, सुदेश तक्षक, जयभगवान ठेकेदार, डॉ सुधीर जांगडा व पूर्व सरपंच मनदीप फोगाट ने बेटी को शुभकामनाएं देते हुए नेशनल में मेडल आने की आशा की है।

Advertisement

Advertisement