निधि ढुल ने मुक्केबाजी में जीता कांस्य पदक
चंडीगढ़, 7 दिसंबर (ट्रिन्यू)
विश्व मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में पीएमएलएसडी स्कूल की कक्षा 10वीं की छात्रा निधि ढुल ने कांंस्य पदक जीतकर शहर का नाम रोशन कया है। निधि ढुल ने बीती 21 नवंबर से 5 दिसंबर तक येरेवन, आर्मेनिया में आयोजित विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में यह कांस्य पदक जीता। स्कूल की बॉक्सिंग कोच पंडित शिखा ने कहा कि, निधि का उत्कृष्ट प्रदर्शन बहुत कम उम्र से ही उनके समर्पण, कड़ी मेहनत और निरंतर प्रशिक्षण को दर्शाता है। निधि ने न केवल शैक्षणिक बल्कि अपनी एथलेटिक गतिविधियों के प्रति असाधारण प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए यह मुकाम हासिल किया है। पीएमएलएसडी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका शर्मा ने कहा कि' उनकी सफलता उनकी अटूट प्रतिबद्धता, कड़ी मेहनत और पीएमएलएसडी पब्लिक स्कूल में उनके कार्यकाल के दौरान उनमें पैदा किए गए मूल्यों का प्रमाण है।' स्कूल के अध्यक्ष सह प्रबंधक श्री के.के. शर्मा ने बधाई दी और 11000/ रुपये का अवॉर्ड भी दिया।