For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Nidhhi Agerwal Death Threats : निधि अग्रवाल ने साइबर क्राइम पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत, कहा - 'वह मुझे और मेरे परिवार को मारना चाहता है...'

06:21 PM Jan 09, 2025 IST
nidhhi agerwal death threats   निधि अग्रवाल ने साइबर क्राइम पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत  कहा    वह मुझे और मेरे परिवार को मारना चाहता है
Advertisement

चंडीगढ़ , 9 जनवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

Nidhhi Agerwal Death Threats : साउथ एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने हैदराबाद में साइबर क्राइम पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई है। एक्ट्रेस ने एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें परेशान किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है।

निधि ने अपनी शिकायत में कहा कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस को बताया कि परेशान करने वाला व्यक्ति बार-बार उनके इंस्टा अकाउंट को अश्लील संदेशों से टैग कर रहा था।

Advertisement

साइबर क्राइम पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में निधि ने कहा कि ऑनलाइन धमकियों के कारण वह और उनका परिवार भावनात्मक तनाव में हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपी की पहचान करने और कानूनी कार्रवाई करने को कहा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

गौरतलब है कि निधि फिलहाल दो प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। वह एक्शन फिल्म हरिहर वीरमल्लू में पवन कल्याण के साथ अभिनय कर रही हैं, जिसकी शूटिंग विजयवाड़ा में हो रही है। इसके अलावा वह प्रभास के साथ रोमांटिक कॉमेडी राजा साहब में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। हरिहर वीरमल्लू का निर्देशन ज्योति कृष्णा और कृष जगरलामुदी ने किया है जबकि राजा साब का निर्देशन मारुति ने किया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement